सामान्य विज्ञान (PHYSICS- 50 IMP QUESTION )
किस रंग की वस्तु अधिक से अधिक विकिरण को अवशोषित करती है ?
Ans - काली वस्तु
ऑक्सीजन का खोजकर्ता कौन था
Ans -- प्रिस्टले
इलेक्ट्रॉन को सर्वप्रथम किसने पहचाना था?
Ans -- जे जे थॉमसन
प्लासी पास्कल का संबंध किस मशीन से है
Ans - - गणना करने वाली मशीन से
राइट बंधु किस के आविष्कारक माने जाते है
Ans -- वायुयान
बॉल पॉइंट पेन का आविष्कारक कौन था ?
Ans -- बीरो ब्रदर्स
टेलीविजन का आविष्कारक कौन था ? Ans - बेयर्ड
सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने बताया कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करती है?
Ans - कॉपरनिकस
एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने किसका आविष्कार किया था?
Ans - पेनिसिलिन
किसने भाप इंजन का आविष्कार किया था?
Ans - - जेम्स वाट
टाइपराइटर का आविष्कारक कौन था? -
Ans - सी .शोल्स
गैसों के दाब मापन के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
Ans -- मैनोमीटर
अल्टीमीटर किस राशि को मापता है?
Ans -- ऊंचाई
वायु गति मापने का कौन सा मापक है?
Ans -- एनीमोमीटर
हाइग्रो मीटर क्या मापता है
Ans -- आपेक्षिक आर्द्रता
फेदोमीटर का उपयोग किस राशि को मापने में किया जाता है
Ans -- समुद्र की गहराई
रिक्टर पैमाने का उपयोग किस राशि को मापने में किया जाता है?
Ans -- भूकंप की तीव्रता
पनडुब्बी के अंदर से समुद्र की सतह या भूमि के दृश्य देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
Ans - - पेरिस्कोप
टेलिस्कोप क्यों प्रयुक्त होता है
Ans -- दूर की वस्तुओं को देखने के लिए
भूकंप का अध्ययन के लिए किस विज्ञान का सहारा लिया जाता है?
Ans -- सीस्मोलॉजी
मेटियोरोलॉजी किससे संबंधित है
Ans -- मौसम का
पृथ्वी तल से ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर फेंका गया पिंड जब महत्तम ऊंचाई पर होता है तो उसका वेग कितना होता है?
Ans -- शुन्य
अधिकतम ऊंचाई पर किसी वस्तु को फेंकने के लिए पृथ्वी से कितने अंश के कोण से फेंका जाए
Ans -- 90 डिग्री
अधिकतम दूरी पर किसी वस्तु को फेंकने के लिए पृथ्वी से कितने अंश के कोण से फेंका जाए -
Ans - 45 डिग्री
दूध को मथने से उसमें से क्रीम अलग क्यों हो जाती है?
Ans -- अपकेंद्रीय बल के कारण
निर्वात में स्वतंत्रता पूर्वक गिर जाने वाली हल्की वह भारी वस्तुएं पृथ्वी पर एक साथ क्यों पहुंचती है? Ans -- क्योंकि उन पर कार्यरत गुरुत्वीय त्वरण का मान सम्मान होता है
पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले उपग्रह की गति किस प्रकार होती है?
Ans -- मुक्त रूप से नीचे गिरती हुई वस्तु की तरह होती है
गोली दागने के बाद तोप के पीछे की ओर धक्का मारने का क्या कारण है Ans -- न्यूटन की गति का तीसरा नियम इसके अनुसार प्रत्येक क्रिया के समान तथा विपरीत एक प्रतिक्रिया होती है |
न्यूटन ने किस फल को पृथ्वी पर गिरता देखकर गुरुत्वाकर्षण बल का अनुभव किया?
Ans -- सेब
गुरुत्वीय त्वरण का मान ध्रुवों की अपेक्षा भूमध्य रेखा पर कम क्यों होता है
Ans -- पृथ्वी की आकृति तथा चक्रण के कारण
यदि घर्षण ना हो तो क्या हम पृथ्वी पर चल पाएंगे
Ans -- नहीं
वेग में परिवर्तन की दर को क्या कहते हैं?
Ans - - त्वरण
बल्ब का तंतु टंगस्टन का क्यों बनाते हैं?
Ans -- क्योंकि इस का गलनांक उच्च होता है |
विद्युत हीटर का तंतु किस धातु का बना होता है
Ans - - नाइक्रोम का
हीटर का तार किस प्रकार के पदार्थ का बनाना चाहिए ?
Ans -- जिस का विशिष्ट प्रतिरोध तथा गलनांक अधिक हो
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति का नाम लिखिए
Ans -- विद्युत जनित्र या डायनेमो
क्या चुंबक के ध्रुव स्वतंत्र रूप से चल सकते हैं
Ans -- नहीं
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति का नाम लिखिए
Ans -- विद्युत मोटर
एक समान चुंबकीय क्षेत्र में चुंबकीय बल रेखाएं कैसी होती है?
Ans -- परस्पर समांतर तथा सम दूरस्थ
विद्युत चुंबकीय प्रेरण की घटना में किस प्रकार का ऊर्जा रूपांतरण होता है?
Ans -- यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन
घरों में भेजे भेजे जाने वाली एसी किस वोल्टता का तथा किस आवृत्ति की होती है
Ans -- वोल्टता - 220 वोल्ट , आवृत्ति 50 हर्ट्ज
उसमें ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरण का एक उदाहरण दीजिए -
Ans -टरबाइन को चलाने में
अच्छे फ्यूज की क्या विशेषता होती है?
Ans -- अच्छे फ्यूज का गलनांक कम तथा प्रतिरोध अधिक होता है
दो अनवीनीकरण ऊर्जा संसाधनों के नाम बताइए
Ans - - पेट्रोलियम तथा लकड़ी
काला हीरा क्या कहलाता है
Ans -- कोयला
पनचक्की में कौन सी ऊर्जा उपयोग में लाई जाती है?
Ans -- जल ऊर्जा
सोलर कुकर की ऊर्जा का स्त्रोत क्या है
Ans - - सौर ऊर्जा
सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति कौन सी है Ans -- सौर सेल
पवन चक्की में किस ऊर्जा का उपयोग किया जाता है
Ans -- पवन ऊर्जा का
सूर्य से उत्सर्जित होने वाली ऊर्जा का स्त्रोत क्या है
Ans -- हल्के नाभिकों का संलयन
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य सामान्य विज्ञान (PHYSICS- 50 IMP QUESTION ) के महत्वपूर्ण प्रश्न प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए प्रस्तुत है उम्मीद करूंगा यह महत्वपूर्ण प्रश्न आप सभी को पसंद आयेंगे |

0 टिप्पणियाँ